लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच एमएलसी चुनाव का भी एलान हो गया है। राज्य की एमएलसी की 35 सीटों पर चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है।एमएलसी चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव होगा। शेष छह सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में प्रतापगढ़ में भी होगा चुनाव।
पहले चरण का कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि– 4 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि– 11 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच– 14 फरवरी
नाम वापसी की तिथि– 16 फरवरी
मतदान की तिथि– 3 मार्च (समय पूर्वान्ह 8 से शाम 4 बजे तक)
मतगणना की तिथि– 12 मार्च
इसे भी पढ़ें: PM मोदी संभालेंगे यूपी में प्रचार की कमान
दूसरे चरण का कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि– 10 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि– 17 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच– 18 फरवरी
नाम वापसी की तिथि– 21 फरवरी
मतदान की तिथि– 7 मार्च (समय पूर्वान्ह 8 से शाम 4 बजे तक)।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने घर-घर जाकर भाजपा के लिए मांगे वोट