Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, क्षेत्रीय ललित कला अकादमी, अलीगंज में दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के युवा कलाकारों ने अपनी कला के जरिए देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर एक भव्य तिरंगा रैली भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जोश के साथ हिस्सा लिया।
कलाकृतियों में दिखा शहीदों का सम्मान
इस प्रतियोगिता में लखनऊ आर्ट कॉलेज, बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के करीब 50 से 60 कलाकारों ने भाग लिया। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के योगदान और देशभक्ति जैसे विषयों पर सुंदर पेंटिंग्स बनाईं। इन कलाकृतियों में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण की भावना साफ झलक रही थी।
इसे भी पढ़ें: पृथ्वी पर सृष्टि, सृष्टि की प्रकृति, प्रकृति के साझीदार और उनका हक
तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भृगु सिंह, उपनिदेशक, भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग (GSI), ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। कलाकारों की पेंटिंग्स में देशभक्ति की भावना स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने में मदद करते हैं।
ललित कला अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कलाकारों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर नृत्य और गायन भी प्रस्तुत किया। यह रैली नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स महाविद्यालय से शुरू होकर पूरनिया चौराहा होते हुए अकादमी परिसर में समाप्त हुई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें: झाड़ू मां लक्ष्मी का स्वरूप और वास्तु से जुड़े महत्वपूर्ण नियम