
Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ में 18 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की वजह से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई, और अब इस हादसे की बड़ी वजह सामने आई है। दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पहले से खड़ी थी, क्योंकि यह ट्रेन रोजाना इसी प्लेटफॉर्म से प्रयागराज जाती है। उस समय प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी। इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर 16 से प्रयागराज जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई। जैसे ही घोषणा हुई, प्लेटफॉर्म 14 पर मौजूद लोग यह समझ बैठे कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन अब प्लेटफॉर्म 16 से जाएगी और भीड़ अचानक प्लेटफॉर्म 16 की ओर दौड़ने लगी।
भारी भीड़ और देरी से ट्रेनें
एक और बड़ी वजह थी प्लेटफॉर्म 13 और 14 पर पहले से खड़ी दो देरी से चलने वाली ट्रेनें। इन ट्रेनों की वजह से पहले से ही इन प्लेटफॉर्मों पर काफी भीड़ थी। इसके बाद जैसे ही प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई, यात्री जो पहले से ही प्लेटफॉर्म पर थे, जल्दी से ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़े, जिससे भगदड़ के हालात पैदा हो गए।
जिस प्रकार नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ मचने से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इतनी बड़ी संख्या में बिहार के लोगों की जानें गई है वह सचमुच ही अत्यंत दुखदायी है।#NewDelhiRailwaystation#MahakumbhStampede
निरंतर शिकायत की जा रही थी कि रेलवे द्वारा बिहार की ट्रेनों और बिहार के रेलयात्रियों… pic.twitter.com/U1hQHW6T1R
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 16, 2025
गिरने से शुरू हुई भगदड़
प्लेटफॉर्म 14 से 15 पर आ रहा एक यात्री फिसलकर गिर गया, और इसके बाद उसके पीछे आ रहे लोग भी गिरकर उसकी चपेट में आ गए। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना और भगदड़ मच गई।
मुआवजे का ऐलान
रेलवे प्रशासन ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली घायल यात्रियों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक दो सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 13, 14, 15 और 16 का निरीक्षण कर रही है और इस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
रेलवे अधिकारियों का बयान
उत्तर रेलवे के पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस घटना के समय प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन थी। उनका कहना था कि यात्रियों की गड़बड़ी और फिसलने की वजह से भगदड़ मच गई। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।