Buddhist monk honeytrap scandal: थाईलैंड में बौद्ध धर्म और आस्था की दीवारें एक बड़े यौन घोटाले से दरक गईं। संयम और ब्रह्मचर्य की मिसाल माने जाने वाले भिक्षुओं को एक महिला ने अपने हनी ट्रैप का शिकार बनाया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने 9 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ निजी संबंध बनाए और उनके 80,000 से ज्यादा अंतरंग फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर करोड़ों की वसूली की। तीन साल में उगाही गई रकम 102 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

कौन है आरोपी महिला

गिरफ्तार महिला की पहचान विलेवन एम्सवाट उर्फ मिस गोल्फ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह सोशल मीडिया के जरिए भिक्षुओं से संपर्क करती थी और धीरे-धीरे उन्हें अपने जाल में फंसाती। फिर अंतरंग पलों को गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती।

ब्लैकमेलिंग का खुलासा कैसे हुआ

इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब एक वरिष्ठ भिक्षु ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपना ब्रह्मचर्य जीवन ही छोड़ बैठा। महिला ने दावा किया था कि वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है और इस रहस्य को छुपाने के बदले में 1.6 करोड़ रुपये की मांग की।

इसे भी पढ़ें: समाजवादी आस्था का दोहरा मापदंड

मंदिर के फंड का दुरुपयोग भी सामने आया

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि विलेवन के खाते में मंदिर के फंड से बड़ी रकम ट्रांसफर हुई थी। इस पर मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध वसूली और धोखाधड़ी के आरोप मं़ महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापे में बरामद हुए 80,000 से ज्यादा वीडियो

पुलिस ने विलेवन के घर पर छापा मारा, जहां से 80,000 से अधिक अश्लील फोटो और वीडियो बरामद हुए। ये वीडियो कई डिवाइसों से रिकॉर्ड किए गए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया कि कुछ वीडियो में भिक्षु अपने धार्मिक वस्त्रों में ही दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: उद्योगों की लाशों में लिपटी विरासत

Spread the news