Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने गणेश चतुर्थी का त्योहार अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर उनके पति डैनियल वेबर और तीनों बच्चे आशेर, नूंह और निशा पारंपरिक भारतीय पोशाक में बेहद खूबसूरत नजर आए। परिवार ने मिलकर घर पर ही भगवान गणेश की स्थापना की और उनका स्वागत किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी ने त्योहार की खुशी अपने इंस्टाग्राम फैंस के साथ भी बाँटी और कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, वेबर्स की ओर से हैप्पी गणपति।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सनी ने चमकीले पीले रंग का एक सुंदर इंडियन आउटफिट पहना हुआ था। उनके बच्चे भी पूरी तरह से त्योहार के मूड में दिखे। बेटे आशेर और नूंह सफेद कुर्ता-पजामे में, जबकि बेटी निशा एक खूबसूरत सुनहरी ड्रेस में नजर आई। एक तस्वीर में तीनों बच्चे जमीन पर बैठकर दीयों और फूलों से घर को सजाते हुए दिखाई दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

एक और हार्टवार्मिंग फोटो में सनी अपने पति डैनियल के साथ खड़ी हैं, जिन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा पहन रखा था। सबसे प्यारी बात यह थी कि बच्चे गणेश जी की मूर्ति के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे थे।

घर पर स्थापित गणेश जी की मूर्ति भी बेहद आकर्षक और भव्य थी। भगवान नीले और सुनहरे रंग के मुकुट और आभूषणों से सजे हुए थे और उन्हें रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं से सजाया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

इन तस्वीरों से साफ झलक रहा था कि सनी लियोनी ने यह त्योहार पूरे उत्साह और खुशी के साथ अपने परिवार के साथ बिताया। उनकी ये पोस्ट्स फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: The Bengal Files का गाना किछु दिन मोने मोने हुआ रिलीज

इसे भी पढ़ें: नमृता के डांस और श्वेता के बोल्ड अंदाज ने मचाया बवाल

Spread the news