Sunil Shetty: बॉलीवुड में कुछ सितारे सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने संघर्ष और व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। सुनील शेट्टी उन्हीं मंं से एक हैं, जो अपनी दमदार फिजिक, गहरी आवाज और एक्शन से भरपूर किरदारों के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन उनकी कहानी सिर्फ एक सफल अभिनेता की नहीं, बल्कि एक ऐसे बेटे की है जिसने अपने पिता के संघर्ष को सबसे बड़ा सम्मान दिया।

पिता के संघर्ष की कहानी, बेटे की कामयाबी की जुबानी

सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता वीरप्पा शेट्टी काम की तलाश में मुंबई आए थे और उन्होंने जुहू के एक छोटे से होटल में वेटर का काम शुरू किया। दिन-रात प्लेटें साफ करते, खाना परोसते और अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी देने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। सुनील ने बचपन से अपने पिता का संघर्ष देखा और हमेशा उनके लिए कुछ बड़ा करने का सपना देखा।

जब सुनील बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए, तो उन्होंने उसी होटल को खरीद लिया जिसमें उनके पिता वेटर का काम करते थे। 2013 में एक इवेंट में उन्होंने बताया था, यह वही जगह है जहां मेरे पिता प्लेटें साफ करते थे। यह सुनील की तरफ से अपने पिता को दिया गया सबसे बड़ा सम्मान था।

Sunil Shetty

एक मुलाकात ने बदल दी जिंदगी, फिर भी नहीं किया कॉल

सुनील शेट्टी का बचपन जुहू में बीता, जहां वे अक्सर फिल्मों की शूटिंग देखते थे। एक बार उन्होंने फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन से मिलना चाहा। गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया, लेकिन जब बिग बी ने उन्हें देखा तो खुद बुलाकर बात की और अपना नंबर भी दिया। सुनील ने कभी उस नंबर पर कॉल नहीं किया, यह सोचकर कि यह गलत होगा। उन्होंने खुद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में यह किस्सा सुनाया था।

एक्शन हीरो से लेकर सफल बिजनेसमैन तक

किसी फिल्मी बैकग्राउंड के बिना, सुनील शेट्टी ने 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया और एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने ‘मोहरा’, ‘बॉर्डर’, ‘हेरा फेरी’ और ‘धड़कन’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। ‘धड़कन’ में विलेन के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन अवॉर्ड भी मिला।

इसे भी पढ़ें: फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं मलाइका 

अपने करियर में उन्होंने सिर्फ हीरो ही नहीं, बल्कि कॉमेडियन और विलेन के रोल भी निभाए। ‘हेरा फेरी’ में उनका कॉमेडी अंदाज और ‘मैं हूं ना’ में उनका नेगेटिव रोल दर्शकों को खूब पसंद आया। हिंदी के अलावा उन्होंने कई दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।

सुनील सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन और निर्माता भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा, वह वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं।

25 दिसंबर 1991 को उन्होंने माना शेट्टी से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं: बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी, जो दोनों ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने बताया, फ्रेंडशिप होती है सबसे खास

Spread the news