लखनऊ। उप्र स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज, लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स काॅलेज सैफई में कक्षा छह के प्रवेश के लिए प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होने जा रही है, जो चार जुलाई तक चलेगी। मुख्य चयन परीक्षा 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगी।
ये हैं तारीखें
प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार सेठी ने बताया कि प्रारम्भिक परीक्षा मंडलवार करायी जानी है। 15 जून को अयोध्या और देवीपाटन मंडल में वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक और बालिका वर्ग), क्रिकेट, फुटबाल (केवल बालक वर्ग) एवं जूडो (केवल बालिका वर्ग) की प्रारंभिक प्रक्रिया होगी। वहीं 16 जून को भी अयोध्या और देवी पाटल मंडल में ही एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक और बालिक वर्ग), कबड्डी (केवल बालक वर्ग), तैराकी (केवल बालक वर्ग), 17 और 18 जून को गोरखपुर और वाराणसी मंडल में वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक और बालिक वर्ग), क्रिकेट, फुटबाल (केवल बालक वर्ग), जूडो (केवल बालिका वर्ग) की प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया होगी। वहीं 19 और 20 जून को गोरखपुर और वाराणसी एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हाकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक और बालिका वर्ग), कबड्डी (केवल बालक वर्ग) एवं तैराकी (केवल बालक वर्ग), 21 और 22 जून को आजमगढ़ और बस्ती, 23 और 24 जून को मिर्जापुर और प्रयागराज, 25 और 26 जून को कानपुर और चित्रकूट प्रारंभिक चयन प्रक्रिया होगी। वहीं 27 और 28 जून को झांसी और आगरा, 29 और 30 जून को अलीगढ़ और बरेली, एक और दो जुलाई को मेरठ और मुरादाबाद मंडल, तीन और चार जुलाई को सहारनपुर और लखनऊ मंडल में प्रारंभिक चयन प्रक्रिया होगी। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों की मुख्य चयन प्रक्रिया 14 जुलाई से 19 जुलाई के बीच होगी।