Raja Raghuvanshi murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। जो शक एक हादसे पर जा कर रुक गया था, वो एक दिल दहला देने वाली साजिश में तब्दील हो गया। राजा की हत्या उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी।

17 दिन की भागदौड़, तीन राज्यों की पुलिस की मेहनत रंग लाई

23 मई को राजा और सोनम शिलॉन्ग घूमने गए थे, लेकिन फिर दोनों ही लापता हो गए। पहले इसे लापता मामला मानकर जांच शुरू हुई, लेकिन 2 जून को एक खाई से राजा की सड़ी-गली लाश मिली। इसी के बाद केस ने नया मोड़ ले लिया। मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मिलकर 17 दिनों की मशक्कत में इस केस का पर्दाफाश किया। मामले की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि राजा की पत्नी सोनम ही निकली।

Raja Raghuvanshi murder

प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर रचा खेल

जांच में सामने आया कि सोनम का अफेयर राज सिंह कुशवाहा नाम के युवक से चल रहा था। दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए सुपारी किलर्स को हायर किया गया। जब कपल शिलॉन्ग में था, तभी वहां हत्या को अंजाम दिया गया। राजा को पहले आनंद कुर्मी नाम के युवक ने हमला कर घायल किया, फिर बाकी आरोपियों ने उसकी हत्या कर लाश को गहरी खाई में फेंक दिया।

5 आरोपियों की ऐसे हुई गिरफ्तारी

-सोनम रघुवंशी को गाजीपुर (UP) से पकड़ा गया

-सोनम का प्रेमी राज सिंह कुशवाहा (21) इंदौर से गिरफ्तार

-विशाल सिंह चौहान इंदौर से गिरफ्तार

-आकाश राजपूत (19) ललितपुर से गिरफ्तार

-आनंद कुर्मी सागर से गिरफ्तार, इस पर पहला हमला करने का आरोप

एसपी विवेक ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोनम को मेघालय लाने के लिए एक विशेष टीम रवाना हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में ‘स्मृति कल्प’ के माध्यम से मालती जोशी की याद

SIT की जांच ने खोली पोल

2 जून को शव मिलने के बाद SIT बनाई गई। मात्र 7 दिनों के भीतर टीम ने डिजिटल फुटप्रिंट्स, कॉल रिकॉर्ड्स और GPS लोकेशन के आधार पर हत्याकांड को सुलझा लिया।

इसे भी पढ़ें: शेल कंपनियों एवं पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Spread the news