Nepal Protest 2025: नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ देशभर में गुस्सा भड़क गया है। सोमवार (8 सितंबर 2025) को काठमांडू समेत कई हिस्सों में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। संसद भवन के सामने स्कूली छात्रों सहित हजारों युवाओं की पुलिस से भिड़ंत हो गई। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

प्रदर्शन की आंच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के पैतृक घर तक पहुंची। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने झापा जिले के दमक स्थित ओली के घर पर पथराव किया। आक्रोशित भीड़ ने ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर जगह-जगह टायर जलाकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा।

गोलीबारी में कई प्रदर्शनकारी घायल

दमक में हुई झड़प के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक टकराव हुआ। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की। इस दौरान कम से कम 10 लोग घायल हो गए। वहीं, बिरतामोड़ में भी गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं। झड़प और गोलीबारी में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मानिका विश्वकर्मा अयोध्या रामलीला में निभाएंगी मां सीता का किरदार

सेना की तैनाती और कर्फ्यू

बिगड़ते हालात को देखते हुए काठमांडू और आसपास के इलाकों में सेना तैनात कर दी गई है। जिला प्रशासन ने संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय के आसपास धारा 144 लागू करते हुए रात 10 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा की है। मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने आदेश जारी करते हुए साफ किया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी तरह के प्रदर्शन, सभा या जुलूस की अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल, काठमांडू प्रदर्शन में 15 की मौत

Spread the news