Gonda News: जीजा-साली के रिश्तों को लेकर अक्सर मजाक में आधी घरवाली कहा जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां एक तीन बच्चों का बाप अपनी ही साली के साथ फरार हो गया है! पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपनी छोटी बहन पर घर उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।

पति पासपोर्ट बनवाने निकला, पता चला साली संग भागा

नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नाका मेवतियान की रहने वाली फरहीन ने गोंडा नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति इम्तियाज (29) बीती 29 जून को दोपहर 1 बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वह पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वह उनकी ही छोटी बहन नैना (21) के साथ फरार हो गए हैं।

पीड़िता फरहीन ने बताया कि उन्होंने कई बार इम्तियाज को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद उनका फोन बंद आने लगा। फरहीन ने अब गोंडा नगर कोतवाली पुलिस से अपने पति को वापस लाने की गुहार लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

छोटे-छोटे बच्चे हैं, मेरी बहन ने ही धोखा दिया

फरहीन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, हमारे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक बच्चा साढ़े तीन साल का है, दूसरा 14 महीने का और सबसे छोटा अभी ढाई महीने का है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से उनकी छोटी बहन नैना का उनके पति के साथ अफेयर चल रहा था, और अब उनकी बहन और पति दोनों भाग गए हैं।

इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सितारों ने दी बधाई

फरहीन ने बताया कि उनके पति इम्तियाज सब्जी बेचने का काम करते हैं और बहन सिलाई का काम करती है। उन्होंने दुखी होकर कहा, “मैं चाहती हूं कि बहन और पति दोनों वापस लौट आएं। मैं अपने पति के साथ वापस रहने के लिए तैयार हूं। मेरी तो छोटी बहन ने ही मेरा घर उजाड़ दिया, मेरे पति को भगा ले गई।

पुलिस ने बताया है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जीजा-साली की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा और मामले में आगे की जांच जारी है। यह घटना रिश्तों की मर्यादा और विश्वास पर कई सवाल खड़े कर रही है।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

Spread the news