सिद्धार्थनगर: दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में नेशनल आइकन अवार्ड 2021 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सिद्धार्थनगर के युवाओं को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें उनकी प्रतिभा को देखते हुए दिया गया है। विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति के जिला प्रभारी रमेश वर्मा व उनके साथी अमित खनाल दिलीप सोनी अक्षय तिवारी को अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रमेश वर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर का नाम विश्व पटल पर ले जाने में स्थानीय युवाओं का बहुत बड़ा सहयोग है। जिस मौके एनसीआर अब तक न्यूज के मालिक मोहित नारायण ने कहा की रमेश वर्मा व उनके देश भक्त साथियों के जैसे युवाओं की देश को बहुत जरूरत है, जो देश व अपने जिले का नाम विश्व स्तर पर दर्ज कराने में सफल हुए, साथ ही सामाजिक कार्यों में रमेश वर्मा की टीम कई वर्षों से सदैव तत्पर है। किसी भी सामाजिक समस्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में इन युवाओं की मौजूदगी हमेशा रहती है, चाहे वह बाढ़ पीड़ित हो, कोरोना काल हो या देश के ऊपर आने वाले किसी भी प्रकार की समस्या हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु, विशेष अतिथि बॉलीवुड कलाकार राहुल भूचर, इंडिया टीवी के प्रोड्यूसर मुकेश शर्मा, मानवाधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष शिखा सरोज, राज्यसभा टीवी से दिनेश आनंद व आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: वंदे मातरम् वाहिनी की संयोजक बनीं आंचल ओझा
Chahe jaye meri aan baan shan mera bharat mahan thanks mere bhaiya soni akshay and unke 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏👍 dost
World ka sabse lamba flag samiti ke jila prabhasi ramesh warma and unke sathi amit khanal dilip soni Akshay tiwari ko award and pramar patra dekar kiya gya samanit 2021 badhai ho bhaiyo ap sabko 🙏🙏