Shivpuri accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में गुजराती म्यूजिशियन ग्रुप के सिंगर हार्दिक दवे समेत 4 सदस्यों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो-ट्रैवलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सभी म्यूजिशियन गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले थे। वे काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। शिवपुरी और झांसी के बीच सुरवाया थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। टेंपो-ट्रैवलर में 17 लोग सवार थे। वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के समय अधिकांश लोग गहरी नींद में थे।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने पुष्टि की है कि एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में सिंगर हार्दिक दवे, राजा ठाकुर, अंकित ठाकुर और राजपाल सोलंकी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: बृजक्षेत्र के लिए सीएम योगी ने की मास्टरप्लान की घोषणा
हादसे की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, हादसा संभवतः ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है। वे गुजरात से शिवपुरी पहुंच रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने घायलों को इलाज और परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
इसे भी पढ़ें: अरमान मलिक की पत्नी कृतिका फिर प्रेग्नेंट