नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने अडानी समूह और उसके चेयरमैन गौतम अडानी को बड़ी राहत दी है। सेबी ने साफ कर दिया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

गुरुवार को सेबी ने अपनी वेबसाइट पर जारी दो अलग-अलग आदेशों में कहा कि यह साबित नहीं हुआ कि अडानी समूह ने अपनी सूचीबद्ध कंपनियों में धन भेजने के लिए किसी संबंधित पक्ष का इस्तेमाल किया हो। आपको बता दें कि जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर गंभीर वित्तीय गड़बड़ी और हेराफेरी के आरोप लगाए थे, जिनका समूह ने लगातार खंडन किया था।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के ये हैं खास नियम

गौतम अडानी का बयान

सेबी के आदेश के बाद गौतम अडानी ने कहा कि हिंडनबर्ग के हमले ने हमें और मजबूत बनाया। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने ऐसे नेताओं की टीम तैयार की है जो अज्ञात परिस्थितियों का सामना करने में पीछे नहीं हटते। जब-जब अभूतपूर्व चुनौतियां आईं, हमने साहस दिखाया और वही साहस दूसरों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

इसे भी पढ़ें: लड़की के साथ मौलाना ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज

Spread the news