India statement SCO: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) ने एक बयान जारी करते हुए इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हमले की आलोचना की है। हालांकि भारत ने इस सामूहिक बयान से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है और साफ किया है कि उसने इस चर्चा में कोई भागीदारी नहीं की थी।

भारत ने क्यों रखा अलग रुख

शनिवार, 14 जून को भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमने एससीओ की उस चर्चा में हिस्सा नहीं लिया, जिसकी वजह से यह बयान सामने आया।” मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस मुद्दे पर अपनी स्वतंत्र सोच रखता है और उसी के अनुसार फैसले लेता है।

इसे भी पढ़ें: Air India Crash में खत्म हो गया जोशी परिवार

पहले ही जाहिर कर दिया था रुख

गौरतलब है कि भारत ने शुक्रवार, 13 जून को ही इस मसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। भारत ने न केवल खुद को इस विवाद से दूर रखा, बल्कि सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील भी की थी।

शांति और संवाद की राह अपनाएं : भारत

भारत ने इस पूरे मसले पर तटस्थ रुख अपनाते हुए कहा है कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी है कि हिंसा की जगह बातचीत और कूटनीति को तरजीह दी जाए। भारत की नीति हमेशा से यह रही है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय विवाद का समाधान शांतिपूर्ण तरीकों से किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: विद्युत सुदृढ़ीकरण के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली कर रहा बिजली विभाग

Spread the news