लॉस एंजेलिस: मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर चाहती हैं कि उनके बच्चे ऐसे रास्तों पर आगे बढ़ें जो उन्हें रोमांचक और चुनौतीपूर्ण लगें। वह चाहती हैं कि उनके बच्चे खुद के लिए एक संतुलित, स्वतंत्र और संतोषजनक जीवन बना सकें।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने ‘The E! News Sitdown’ से बात करते हुए कहा, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे ऐसी चीजों की ओर झुकाव रखें जो उन्हें प्रेरित करें, जो मुश्किल भी हों लेकिन संतोष भी दें। ऐसा नहीं है कि शिक्षा का कोई एक ही तरीका है। कॉलेज खत्म करने के बाद यानी करीब 22 साल की उम्र में, ज़िंदगी बनाने के कई रास्ते हो सकते हैं।
सारा के बेटे जेम्स ने हाल ही में अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की है। इसके अलावा उनके पति मैथ्यू ब्रॉडरिक से उन्हें 15 वर्षीय जुड़वां बेटियां – टाबिथा और मेरियन भी हैं। सारा कहती हैं, मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि मेरे बच्चे भविष्य में क्या करेंगे। लेकिन मैं चाहती हूं कि वे खुद को लेकर आश्वस्त रहें और समझें कि रास्ते कई हैं, सिर्फ एक ही नहीं।
सादा ज़िंदगी, मजबूत रिश्ता
सारा ने यह भी बताया कि उनका और मैथ्यू का रिश्ता इस वजह से भी मजबूत रहा क्योंकि वे खुद को हॉलीवुड कपल नहीं मानते। ब्रिटेन की HELLO! मैगज़ीन से बात करते हुए उन्होंने कहा, शायद हमारा रिश्ता इसीलिए मजबूत है क्योंकि हम इसके बारे में बात नहीं करते! हम न्यूयॉर्क में रहते हैं, शायद यही हमारे लिए अच्छा है।
इसे भी पढ़ें: संदीपा धर की अपील, महिलाओं की सेहत को दें प्राथमिकता
अपने लुक्स को लेकर असुरक्षित लेकिन खुश
होकस पोकस फिल्म से पहचान बना चुकी सारा ने यह भी स्वीकार किया कि वे हमेशा से अपने लुक्स को लेकर थोड़ी असुरक्षा महसूस करती रही हैं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से अपने लुक्स को लेकर असुरक्षित महसूस करती थी, और यह आज भी नहीं बदला है। लेकिन मैं खुश हूं। जब भी घर से बाहर निकलती हूं, मुझे दो बार सोचना पड़ता है, क्या मैं अपनी ढीली-ढाली पसंदीदा पैंट पहनूं? मेरे बाल ठीक लग रहे हैं या नहीं? क्योंकि बाहर कोई कैमरा लिए खड़ा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: राशा ठडानी को मिला है ताइक्वांडो में फर्स्ट डैन रैंक, रवीना टंडन ने किया खुलासा