Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अब राजनीति का माहौल गर्माने का वक्त आ गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अगले विधानसभा चुनाव यानी 2027 के लिए अपनी तैयारियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी कार्यालय पर लगे एक नए पोस्टर ने इसकी पूरी झलक दिखा दी है।
इस पोस्टर में एक ट्रेन का चित्र है, जिसके इंजन पर अखिलेश यादव सवार हैं और उस पर लिखा है– समाजवादी पार्टी एक मजबूत इंजन। इस ट्रेन के सात डिब्बे हैं और हर डिब्बा पार्टी के एक वादे को दिखाता है। ये वादे हैं।
मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर
डायल 100 सेवा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
लखनऊ मेट्रो
समाजवादी पेंशन योजना
कन्या विद्या धन और शादी अनुदान
लैपटॉप योजना
पोस्टर में ट्रेन का पिछला स्टेशन लोकसभा 2022 और अगला स्टेशन विधानसभा 2027 बताया गया है। यह साफ संकेत है कि पार्टी पिछले चुनाव के नतीजों से आगे बढ़कर अगली लड़ाई पर फोकस कर रही है।

क्या बदला है PDA का मतलब
सपा ने अपने पुराने PDA फॉर्मूले का मतलब भी बदल दिया है। पहले इसका मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक हुआ करता था। अब पार्टी इसे ‘प्रगतिशील, दूरदर्शी और अमनपसंद’ बता रही है। यह एक नए रणनीतिक रुख की ओर इशारा करता है।
इसे भी पढ़ें: अनुभूति के स्वर…
इसके अलावा, पोस्टर पर संस्कृत में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पूरा प्रचार बीजेपी की ‘डबल इंजन सरकार’ के नारे का जवाब देने के लिए है। उत्तर प्रदेश में अगला चुनाव मार्च 2027 में होना है। अभी डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन लगता है सपा ने अपनी राजनीतिक घड़ी पहले ही आगे बढ़ा दी है और चुनावी मोड में आ चुकी है।
इसे भी पढ़ें: इंदौर बाग के लिए ‘प्री-दिवाली’ गिफ्ट! वर्षों का इंतजार खत्म