Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हुआ। मस्जिद के आसपास हिंसक भीड़ ने जमकर उपद्रव किया, जिसमें पुलिस की टीम पर पथराव किया गया और सड़क पर आगजनी की घटनाएं घटी। उपद्रवियों ने चार बाइकों और तीन कारों को आग के हवाले कर दिया। इस बवाल के दौरान एक युवक की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। एक घंटे तक यह तांडव चलता रहा, जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया।

मस्जिद में सर्वे का काम अदालत के आदेश पर हो रहा था, जिसमें हिंदू पक्ष का दावा है कि यह स्थल एक प्राचीन मंदिर है। इसी संदर्भ में 19 नवंबर को मस्जिद का सर्वे हुआ था, और रविवार को एक और सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी। सुबह के समय तक सबकुछ शांत था, लेकिन जैसे ही सर्वे शुरू हुआ, बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थिति बिगड़ गई। पुलिस पर पथराव और उपद्रवियों द्वारा सड़क पर आग लगाना शुरू हो गया। इस बीच, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी थी और दोनों पक्षों की मौजूदगी में यह कार्यवाही चल रही थी।

इसे भी पढ़ें: एक हैं तो सेफ हैं मंत्र का चला जादू

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सर्वे पूरी तरह से शांति से संपन्न हुआ और इसका वीडियो और फोटोग्राफी भी की गई। सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में प्रस्तुत की जाएगी। वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि पत्थरबाजी और हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि वे अमन-चैन बनाए रखें और कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। अब भी संभल में तनावपूर्ण माहौल है और पुलिस-प्रशासन स्थिति को काबू में करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इसे भी पढ़ें: भारत में संविधान ही सर्वोत्तम सत्ता है

Spread the news