नई दिल्ली: गांधी परिवार के साथ सोनिया के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। गुरुग्राम जमीन सौदे से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ताजा पूछताछ के एक दिन बाद बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को साफ कहा कि वह भारत छोड़कर नहीं भागेंगे और हर जांच का सामना मजबूती से करेंगे। वाड्रा ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक राजनीतिक कार्टून साझा किया, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए जांच एजेंसियों के जरिये विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की ओर इशारा किया गया है। वाड्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उन्हें बार-बार एक ही मुद्दे पर घसीटा जा रहा है। गौरतलब है कि जांच एजेंसियां जमीन सौदे से जुड़े मामले में जब भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करती है तो गांधी परिवार की तरफ से इसे राजनीतिक बताकर एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करने की कोशिश की जाती है।

Robert Vadra latest news

वाड्रा ने कहा कि मैं इन राजनीतिक हथकंडों से डरने वाला नहीं हूं। मैं पहले ही इस केस में 15 बार पेश हो चुका हूं। पिछली पेशी में मुझसे 10 घंटे तक सवाल पूछे गए और मैंने 23,000 दस्तावेज सौंपे। फिर वही सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनके जवाब 2019 में दे चुका हूं। इससे साफ है कि यह एक दोहराव है, न कि निष्पक्ष जांच। उन्होंने आगे कहा कि एजेंसी के कुछ अधिकारी भी इस बात से हैरान थे कि उन्हें वही सवाल दोबारा पूछने के निर्देश मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका और राबर्ट की हुई थी लव मैरिज, जानें गांधी से वाड्रा बनने की कहानी

वाड्रा ने अपने बयान में जोड़ा, मैं अपने देश से प्यार करता हूं और भागने वालों में से नहीं हूं। चाहे जितनी भी बार बुलाया जाए, मैं पेश होऊंगा। लेकिन देश को यह देखना होगा कि जांच के नाम पर किस तरह से संस्थाओं का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। इस बीच, भाजपा की ओर से अभी तक वाड्रा के इन बयानों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका पीए पर लगाए जान से मारने के आरोप

Spread the news