Robert Vadra Sanjay Bhandari case: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में शामिल हुए। यह मामला 2016 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार, वाड्रा ने लंदन स्थित आर्म्स कंसल्टेंट संजय भंडारी और उनकी फैमिली के साथ कथित वित्तीय लेन-देन पर ईडी के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया।

लंदन प्रॉपर्टी डील्स पर भी टालमटोल

ईडी सूत्रों का कहना है कि वाड्रा ने करीब दो घंटे चली पूछताछ के दौरान दो लंदन प्रॉपर्टी डील्स से जुड़े सवालों पर भी सहयोग नहीं किया। पूछताछ के लिए वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ दोपहर में दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे थे और लगभग दो घंटे बाद बिना मीडिया से कोई बात किए वहां से लौट गए।

ईडी का आरोप, बेनामी संपत्तियां हैं लंदन के दो फ्लैट

ईडी ने आरोप लगाया है कि लंदन के ग्रोसवेनर हिल कोर्ट, 13 बौर्डन स्ट्रीट, और 19 ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित दो संपत्तियां वाड्रा की बेनामी संपत्तियां हैं। एजेंसी का दावा है कि इन संपत्तियों को संजय भंडारी की मदद से खरीदा और रेनोवेट कराया गया। ईडी के अनुसार, वाड्रा ने लंदन यात्रा के दौरान ब्रायनस्टन स्क्वायर वाले फ्लैट में कई बार ठहराव भी किया।

वाड्रा ने पहले भी खारिज किए आरोप

रॉबर्ट वाड्रा इन आरोपों को पहले ही कई बार खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है और ईडी बार-बार उन्हें परेशान करने के लिए समन भेज रही है। वाड्रा का कहना है कि उन्होंने हर बार जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दिया है।

इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का 7 साल बाद तलाक

संजय भंडारी पर भी शिकंजा

संजय भंडारी, जो 2016 में भारत से फरार होकर ब्रिटेन चला गया था, को हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। यह फैसला ब्रिटिश कोर्ट द्वारा भंडारी के प्रत्यर्पण से इनकार करने के कुछ महीनों बाद आया। ईडी ने 2020 में भंडारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उन पर विदेशी संपत्तियां छिपाने, झूठे बयान देने और बैकडेटेड दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप है।

ईडी की अगली कार्रवाई पर नजर

अब ईडी रॉबर्ट वाड्रा और संजय भंडारी के बीच हुए कथित वित्तीय लेनदेन की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। जांच एजेंसी जल्द ही लंदन स्थित इन प्रॉपर्टीज पर भी कार्रवाई कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: KGMU में नया प्रशासनिक भवन और हाईटेक लैब, CM Yogi ने रखी आधारशिला

Spread the news