नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के महज 12 दिन पहले पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में आज सुबह एक लावारिस बैग से बम मिला जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच हडक़ंप मच गया है। इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि प्राप्त सूचना के मुताबिक लावारिस बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, लावारिस बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने यहां रखा और उसका उद्देश्य इसके पीछे क्या था। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में आईडी मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है। सुबह बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और बाजार को खाली करा लिया। पुलिस के साथ ही एनएसजी और खुफिया ब्यूरो के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बैग कहां से आया और कौन इसे यहां रखकर गया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, एहतियातन सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करवाया गया। पहले से ही बैग के अंदर बम होने की आशंका जताई जा रही थी। बम निरोधक दस्ते ने एक बड़े गड्ढे में आईईडी को विस्फोट करके निष्क्रिय कर दिया।
गणतंत्र दिवस से महज 12 दिन पूर्व लावारिस बैग में मिला बम, मचा हड़कम्प
Related Posts
बाबूलाल मरांडी की पिछड़ा विरोधी और चर्च समर्थक राजनीति से हार गई भाजपा
झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम (Jharkhand Assembly Election Results) ने मेरी बातें सच कर दिया है। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पूर्व ही मैंने भाजपा के संबंध में दो…
संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल, उपद्रवियों ने 7 गाड़ियां फूंकी, एक युवक की मौत
Sambhal: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को बड़ा बवाल हुआ। मस्जिद के आसपास हिंसक भीड़ ने जमकर उपद्रव किया, जिसमें पुलिस की टीम पर पथराव…