RBI Monetary Policy: आम आदमी को एकबार फिर मंहगाई का तगड़ा झटका लगा है। आरबीआई की 2 दिवसीय मौद्रिक समीक्षा निति की बैठक में कड़े फैसले लिए गए हैं। आरबीआई (RBI) ने मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक ( Monetary Policy Committee Meeting) के बाद रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसके बाद रेपो रेट 4.90 फीसदी से बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया है। आरबीआई के इस एलान के बाद सरकारी व निजी बैंकों के अलावा हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां होम लोन (Home Loan) के ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी करेंगे। जिसके चलते अब ईएमआई (EMI) महंगी हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी 4 मई और 8 जून, 2022 को आरबीआई ने रेपो रेट में कुल 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की दी थी, जिसके बाद बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.90 फीसदी से लेकर 1.15 फीसदी तक कर्ज महंगा कर दिया था। एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी किए जाने से होमलोन की ईएमआई अब महंगी हो जाएगी।
गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के फैसले के बाद हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से लेकर बैंक कर्ज महंगा हो जाएगा। ऐसे में महंगे कर्ज (Costly Loan) का सबसे बड़ा झटका उन लोगों को लगेगा, जिन्होंने हाल में बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (Housing Finance Loan) से होम लोन (Home Loan) लेकर अपना आशियाना खरीदा है। आरबीआई ने मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है, जोकि अब 5.40 फीसदी हो गया है। बताते चलें कि बीते तीन महीने में आरबीआई ने 1.40 फीसदी कर्ज मंहगा कर दिया है। आइए जानते है इसका कैसा पड़ेगा असर?
इसे भी पढ़ें: अभिभावक आदर्श होंगे तभी हमारी युवा पीढ़ी भी संस्कारित होगी
अनुमानत: मान लिजिए आपने 20 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 6.85 फीसदी ब्याज दर पर लिया हुआ था, तो आपको 15,326 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था। लेकिन तीन बार रेपो रेट में कुल 1.40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने के चलते होम लोन पर ब्याज दर बढ़कर 8.25 फीसदी हो जाएगा। जिसके कारण अब आपको 17,041 रुपये ईएमआई चुकाना होगा। यानि तीन महीने के अंदर 1715 रुपये ईएमआई और महंगा हो जाएगा। इससे पूरे साल में आपकी जेब पर 20,580 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड के दफ्तर से ED के हाथ लगे अहम सबूत