Rasha Thadani: अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी बेटी और उभरती हुई एक्ट्रेस राशा ठडानी को लेकर एक प्यारा और गर्व से भरा खुलासा किया है। रवीना ने बताया कि उनकी बेटी राशा को ताइक्वांडो में फर्स्ट डैन रैंक मिला है, जो ब्लैक बेल्ट का शुरुआती स्तर होता है और मार्शल आर्ट्स में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

रवीना टंडन ने ये बातें मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान साझा कीं। जब फराह रवीना के सस्टेनेबल घर की सैर कर रही थीं, जिसमें रिसाइकल्ड वुड से बने फर्नीचर शामिल हैं। तो रवीना ने एक दीवार दिखाई जिस पर ताइक्वांडो बेल्ट्स लगी हुई थीं। इनमें लाल, हरी और काली बेल्ट शामिल थीं।

रवीना ने गर्व से कहा, राशा फर्स्ट डैन है ताइक्वांडो में। वो एक डैन है। मार्शल आर्ट्स में फर्स्ट डैन का मतलब होता है कि व्यक्ति ने ब्लैक बेल्ट के पहले स्तर को हासिल कर लिया है, और इसमें अच्छा खासा कौशल और अनुशासन शामिल होता है। फराह खान ने हंसते हुए जवाब दिया, मेरे बच्चों ने भी जूडो किया था, लेकिन ब्लू बेल्ट तक पहुंचने के बाद छोड़ दिया।

घर की सैर के दौरान रवीना ने अपने बेटे रणबीर की ऑटोग्राफ कलेक्शन और पुरानी म्यूजिक सीडीज़ भी दिखाईं। उन्होंने कहा, आजकल के बच्चों को नहीं पता कि सीडी क्या होती है। ये वो जमाना था जब म्यूजिक सीडीज़ होती थीं। यहां माइकल जैक्सन की भी नंबर 1 सीडी है। बातचीत के दौरान रवीना ने अपनी बेटी राशा को प्यार से “घर की लक्ष्मी” कहकर पुकारा। उन्होंने एक खास फ्रेम भी दिखाया जिसमें राशा के बचपन के पैरों के निशान थे। ये फ्रेम उन्होंने दरवाज़े पर लगाया है।

उन्होंने बताया, जब कोई लड़की जन्म लेती है तो लक्ष्मी घर में आती है। इसलिए मैंने राशा के पैरों के निशान दरवाज़े पर लगाए हैं। ताकि शुभता बनी रहे। आगे रवीना ने अपनी जवानी के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे छोटी थीं, तो उन्हें पहली बार डिस्को जाने की इजाज़त सिर्फ फराह के साथ ही मिली थी। मैं पहली बार डिस्को गई थी, और वो भी तब, जब मुझे सिर्फ फराह के साथ जाने की इजाज़त मिली थी। रवीना की ये बातें न सिर्फ उनके पारिवारिक मूल्यों और परंपराओं को दर्शाती हैं, बल्कि इस बात की भी झलक देती हैं कि वे अपने बच्चों की उपलब्धियों पर कितना गर्व महसूस करती हैं।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरती में अपनी मां को भी मात देती हैं रवीना टंडन की बेटी

इसे भी पढ़ें: राशा थडानी की तस्वीरों ने मचाया बवाल

Spread the news