Newschuski News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, विश्वनाथ कॉलोनी, ने गांधी आश्रम स्थित महात्मा गांधी बालिका विद्यालय में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मकसद बच्चियों को नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण का महत्व समझाना था।
सच्चाई और अच्छाई से ही बनता है अच्छा इंसान
इस कार्यक्रम में बीके कल्पना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कपड़े साफ रखना, नाखून काटना और बालों को साफ रखना बाहरी नैतिकता है। ये सब जीवन में ज़रूरी है, लेकिन असली नैतिकता और सच्ची शिक्षा वही है जो हमें सच्चा और अच्छा इंसान बनना सिखाती है।

उन्होंने समझाया, अगर हम अच्छे कपड़े पहनें और सुंदर दिखें, लेकिन हमारे अंदर एक-दूसरे के लिए प्यार न हो, बल्कि नफ़रत और लड़ाई-झगड़े की भावना हो, तो यह सुंदरता सिर्फ दिखावटी होगी। इसलिए हमें बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी साफ-सुथरा रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव लोकतंत्र के मसीहा नहीं, सपा के गुंडा-राज के वारिस
रक्षासूत्र बांधकर दिया ईश्वरीय आशीर्वाद
इस मौके पर बीके नम्रता ने बच्चों को कई शिक्षाप्रद एक्टिविटीज करवाईं, जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। इसके बाद सभी बच्चियों को ईश्वरीय रक्षासूत्र बांधा गया, जो उन्हें सही रास्ते पर चलने का संकल्प याद दिलाता है। कार्यक्रम में गांधी आश्रम संचालिका दमयंती पाणि और बालिका छात्रावास की अधीक्षका भी मौजूद थीं। अंत में बीके मुस्कान ने सभी बच्चियों को प्रसाद खिलाया।
इसे भी पढ़ें: डायरेक्ट एक्शन डे की क्रूरता पर आधारित फिल्म The Bengal Files का ट्रेलर रिलीज