priyanka chopra: दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (priyanka chopra) ने हाल ही में न्यूयॉर्क में कॉमेडियन जाकिर खान का स्टैंड-अप शो देखा। शो के बाद प्रियंका ने जाकिर की तारीफ करते हुए उनके अद्भुत अंदाज़, ह्यूमर और क्रिएटिविटी के लिए शुक्रिया अदा किया।

प्रियंका ने जाकिर के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारी दयालुता, हास्य और रचनात्मकता के लिए धन्यवाद। तुम्हें जानकर बहुत खुशी हुई। @zakirkhan_208।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका के इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए जाकिर खान ने जवाब दिया, आप तो ग्रेस इन मोशन हैं! आपकी दयालुता और हम सबके लिए एक मार्गदर्शक बनने के लिए धन्यवाद। बहुत सारा प्यार।

जाकिर ने प्रियंका के साथ एक तस्वीर भी शेयर की और बताया कि अपने टूर के आखिरी शो से पहले उन्होंने प्रियंका के साथ लंच किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा, टूर का आखिरी लंच रानी के साथ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका की फिल्मों का क्या है प्लान

प्रियंका चोपड़ा आगे भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी आखिरी फिल्म हैड्स ऑफ स्टेट थी। अब वह पहली बार तेलुगु सुपरस्टार माहेश बाबू के साथ फिल्म एसएसएमबी29 में काम करेंगी। इसके अलावा, उन्हें लोकप्रिय फ्रेंचाइजी कृष 4″0 में भी देखा जाएगा, जिसमें रितिक रोशन पहली बार डायरेक्टर की भूमिका में होंगे। प्रियंका 42 साल की उम्र में 19वीं सदी की एक कैरिबियाई समुद्री डाकू की भूमिका निभाते हुए द ब्लफ नामक एक्शन ड्रामा में भी दिखेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

जाकिर खान के सफर की कुछ झलकियाँ

जाकिर खान ने 2012 में इंडिया’स बेस्ट स्टैंड-अप कॉम्पिटिशन जीतकर देश के मशहूर कॉमेडियन्स में गिनती बनाई। वह एक उभरते हुए उर्दू शायर भी हैं और उन्होंने रेख्ता जैसे मंचों पर अपनी शायरी पेश की है। दिल्ली की ट्रेन यात्रा के दौरान लिखी उनकी पहली नज़्म “मैं सून्या पे सवार हूँ” काफी मशहूर हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

जाकिर ने 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मेंटर की भूमिका भी निभाई। यूट्यूब पर उनके 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और हक़ से सिंगल, तथस्तु जैसे उनके शो लोगों के दिलों पर छाए हुए हैं। अगस्त 2025 में, जाकिर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूरी तरह से हिंदी में शो करने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए थे, जो उनके करियर का एक और बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ।

इसे भी पढ़ें: निक जोनस के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका

इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर मचाया बवाल

Spread the news