Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सिर्फ़ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक बेहद सफल बिजनेसवुमैन भी हैं। इस बार वह 18 जुलाई 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मनाई हैं। प्रियंका ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हर मुकाम हासिल किया है।
मिस वर्ल्ड से ग्लोबल प्रोड्यूसर और इन्वेस्टर तक का सफर
साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड में धूम मचाई और फिर हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। एक्टिंग और सिंगिंग के बाद अब वह प्रोड्यूसर और इन्वेस्टर के रूप में भी एक खास मुकाम बना चुकी हैं। वह दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी आलीशान लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ियां और करोड़ों के घर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को भी मात देते हैं।
View this post on Instagram
प्रियंका को कहां से आते हैं करोड़ों रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग 650 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी मासिक कमाई 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक है। आइए जानते हैं उनकी कमाई के मुख्य स्रोत:
फिल्म फीस: बॉलीवुड में एक फिल्म के लिए प्रियंका 12 से 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।
हॉलीवुड वेब सीरीज़: हॉलीवुड वेब सीरीज़ के एक एपिसोड के लिए प्रियंका 2 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट: सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा भी उन्हें मिलता है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए प्रियंका 3 करोड़ रुपये तक वसूलती हैं।
विज्ञापन: ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वह मोटी कमाई करती हैं। एक विज्ञापन के लिए प्रियंका 5 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं।
बिजनेस पोर्टफोलियो, एक्टिंग से परे प्रियंका का दिमाग
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ मिलकर ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। इस बैनर तले कई क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा मिला है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी की सबसे चर्चित फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ रही, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का खूब प्यार मिला।
View this post on Instagram
प्रियंका का बिजनेस सफर साल 2018 में तब और तेज़ हुआ, जब उन्होंने डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) में निवेश किया और उसका चेहरा भी बनीं। इस ऐप को भारत में महिलाओं को डेटिंग और प्रोफेशनल नेटवर्किंग में नए विकल्प देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था।
टेक, एजुकेशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स में भी निवेश
बंबल के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सिलिकॉन वैली स्थित The Holberton School for Software Engineering में भी निवेश किया है। वह इस स्कूल की बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ का हिस्सा भी हैं, जो दर्शाता है कि वह सिर्फ पैसा नहीं लगा रहीं, बल्कि प्रोजेक्ट्स की वैल्यू में भी विश्वास रखती हैं।
प्रियंका के निवेश की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। उनके पोर्टफोलियो में कई बड़े नाम शामिल हैं:
Apartment List: एक रेंटल मार्केटप्लेस।
Genies: वर्चुअल अवतार बनाने वाली कंपनी।
Bon V!V: एक हेल्दी सोडा ब्रांड।
Sona Restaurant: न्यूयॉर्क स्थित उनका अपना भारतीय रेस्तरां।
Sona Home: उनका होम डेकोर ब्रांड।
एक्टिंग के साथ बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करती हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने अपना हेयर केयर ब्रांड ‘Anomaly’ भी लॉन्च किया है, जो कई देशों में उपलब्ध है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर ‘Perfect Moments’ नाम के फैशन ब्रांड में भी निवेश किया है।
View this post on Instagram
प्राइवेट जेट, करोड़ों की गाड़ियां और आलीशान घर
प्रियंका चोपड़ा एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास अपना प्राइवेट जेट है। उनके कार कलेक्शन में 1.1 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस क्लास, मर्सिडीज के कई दूसरे मॉडल, पोर्श, ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 5 और 2.5 करोड़ की रोल्स रॉयस जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं।
घरों की बात करें तो अमेरिका में उनका 238 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर है, जिसमें प्रीमियम गार्डन एरिया और ओपन स्विमिंग पूल है। मुंबई में भी प्रियंका चोपड़ा के पास 2 आलीशान घर हैं, जिनकी कीमत लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा गोवा में बागा बीच के पास उनकी लगभग 20 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टीज़ भी हैं।
View this post on Instagram
‘अनफिनिश्ड’ से शेयर की अपनी कहानी
साल 2021 में प्रियंका चोपड़ा की आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) रिलीज़ हुई, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं को साझा किया है। यह किताब लॉन्च होते ही न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर की लिस्ट में शामिल हो गई थी। प्रियंका चोपड़ा आज एक ऐसे चेहरे का नाम बन चुकी हैं, जो ग्लैमर और बिजनेस दोनों ही दुनिया में बराबरी से राज कर रही हैं। उनकी इन्वेस्टमेंट रणनीति और वेंचर्स ये साबित करते हैं कि वह न सिर्फ कैमरे के सामने, बल्कि बैकएंड में भी एक स्मार्ट और दूरदर्शी लीडर हैं।
इसे भी पढ़ें: निक जोनस के साथ रोमांटिक हुईं प्रियंका, तस्वीरें वायरल
इसे भी पढ़ें: सिटाडेल का धमाका, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज