मेरठ: उत्तर प्रदेश मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्पा सेंटर चलाने वाली युवती ने बागपत पुलिस लाइन में तैनात एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि दारोगा ने उसकी स्कूटी में आग लगा दी, जिससे स्कूटी और पास खड़े तीन अन्य वाहन जलकर खाक हो गए। लेकिन यह आरोपों की शुरुआत भर है, उसने जो आगे बताया वह और भी चौंकाने वाला है।
क्या हैं युवती के आरोप
युवती का आरोप है कि बागपत पुलिस लाइन में तैनात दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब वह नहीं मानी तो दारोगा ने उसकी स्कूटी में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। उसका कहना है कि दारोगा लगातार उसे परेशान कर रहा था और 10 हजार रुपये की मांग भी करता था।
इसे भी पढ़ें: जेल में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे इमरान खान
क्या है पूरा मामला
युवती के मुताबिक, दारोगा से उसकी मुलाकात उसके स्पा सेंटर पर हुई थी। इसके बाद से दारोगा ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और अनुचित मांगें रखने लगा। उसने दारोगा को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। दारोगा ने धमकियां देना शुरू कर दिया और अपने एक साथी के साथ उसके घर भी पहुंच गया। युवती का दावा है कि स्कूटी में आग लगाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। उसने आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
दूसरी तरफ, पुलिस का कहना है कि युवती और दारोगा के बीच पहले से जान-पहचान थी। हालांकि, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है और आरोपित दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट के फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्व स्तरीय राम मंदिर संग्रहालय