परीक्षा कक्ष में
परीक्षा देने के लिए
महज़ अभ्यर्थी नहीं बैठता,

उसके साथ बैठते हैं
अपने-परायों के
बेहिसाब दिल चीरते ताने
जीत-हार के बीच का
मन में पलता द्वंद
कई सालों का संघर्ष
और कठोर मेहनत!

– हिना परिहार

इसे भी पढ़ें: मर्द रोते नहीं हैं

इसे भी पढ़ें: सिसकते साजों का संगीत

Spread the news