मैं नदी-नाल का केवट हूँ,
तुम भवसागर के मालिक हो।
मैं तो लहरों से लड़ता रहा
तुम पार उतरने वाले हो।

मेरी नैया डगमग डोले
तेरी कृपा तो संबल हो।
बस एक बार तुम हाथ बढ़ा दो
मैं भी पार निकल जाऊँ।

इसे भी पढ़ें: बड़ा करारा घाम लगत हौ

इसे भी पढ़ें: Poem: बड़ा करारा घाम लगत हौ

Spread the news