नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 सितंबर, 2025) को देश की जनता को पत्र लिखकर नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही जीएसटी 2.0 लागू होने पर खुशी जताई। पीएम मोदी ने कहा कि नए सुधारों के साथ पूरे देश में ‘GST बचत उत्सव’ शुरू हो गया है, जिससे किसान, महिलाएं, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और लघु उद्योग सभी को फायदा होगा।

नवरात्रि की शुभकामनाओं के साथ नई सौगात

अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, मेरे प्यारे देशवासियों, आपको और आपके परिवार को शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी प्रार्थना है कि यह त्योहार आपके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि इस बार त्योहारों में देशवासियों को एक और उपहार मिला है, जीएसटी 2.0, जो अब लोगों की जेब पर बड़ा असर डालेगा।

रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती

पीएम मोदी ने बताया कि नए जीएसटी सुधारों के तहत अब मुख्य रूप से सिर्फ दो ही स्लैब रहेंगे। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं या तो टैक्स-फ्री होंगी या फिर 5% की न्यूनतम स्लैब में आएंगी। हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। घर बनाने, गाड़ी खरीदने और छुट्टियां मनाने जैसे सपनों को पूरा करना अब पहले से आसान होगा।

इसे भी पढ़ें: शहरों के नामों में क्यों लगा होता ‘पुर’ और ‘बाद’, जानें क्या है इसका राज

व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि कई दुकानदार पहले और अब बोर्ड लगाकर ग्राहकों को बता रहे हैं कि चीजें कितनी सस्ती हो गई हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से देश को टैक्स और टोल के जाल से मुक्ति मिली थी और अब जीएसटी 2.0 से सिस्टम और सरल हो गया है, जिससे छोटे दुकानदार और लघु उद्योगों की सहूलियत और बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और अब मध्यम वर्ग को भी लगातार मजबूत किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विदेश बैठे गैंगस्टर ने रची थी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग

Spread the news