Lucknow: पिटर पैटर किड्ज़ प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव एक रंगीन और उमंग भरे माहौल में मनाया गया। रंग-बिरंगे और आकर्षक रूप से सजे मंच ने तो मानो पूरे कार्यक्रम में जान ही डाल दी थी।

इस खास दिन पर स्कूल की विकास नगर, इंदिरा नगर, कुर्सी रोड समेत सभी ब्रांचों के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने मिलकर ऐसी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों की मासूमियत भरी और आत्मविश्वास से लबरेज़ परफॉर्मेंस देखकर माता-पिता और अतिथियों की आँखें चमक उठीं, और उनसे तालियाँ बजाए बिना नहीं रहा गया।

Play School Annual Function Lucknow

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुपम चौधरी ने बच्चों के हौसले को सलाम करते हुए कहा, आज के इस शो ने साबित कर दिया कि प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती। बस इन बच्चों को सही मंच और थोड़ा सा प्रोत्साहन चाहिए, और ये पलों को यादगार बना देते हैं।

Play School Annual Function Lucknow

समारोह के अंत में स्कूल की फाउंडर रीता त्यागी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और स्टाफ के अतुल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा, आज का दिन हम सभी के लिए बेहद खास है। इन बच्चों ने जो प्यार और उमंग बिखेरा है, वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगा।

इसे भी पढ़ें: पंकज चौधरी के हाथों में यूपी BJP की कमान

इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर रावण पर रोहिणी घावरी का तीखा हमला

Spread the news