लखनऊ: चार दशक बाद किसी भारतीय को अंतरिक्ष यात्रा का अवसर मिला और यह गौरव प्राप्त हुआ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सपूत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को। सफल अंतरिक्ष मिशन के बाद पहली बार जब वह लखनऊ पहुंचे तो पूरा शहर गर्व और उत्साह से झूम उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उनका स्वागत किया और कहा- यह क्षण न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा ने हर भारतवासी को आशा और विश्वास से भर दिया है।

परिजनों का भी हुआ सम्मान

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभांशु शुक्ला की माता आशा शुक्ला, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिता शंभु दयाल शुक्ला और मेयर सुषमा खर्कवाल ने उनकी पत्नी कामना शुक्ला को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं शुभांशु शुक्ला को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर उनकी अंतरिक्ष यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

shubhanshu shukla honoured

सीएम योगी का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में स्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुभांशु शुक्ला स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले प्रदेश में इस क्षेत्र से जुड़े पाठ्यक्रम तक नहीं थे, जबकि आज दर्जनों संस्थानों में स्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हो रही है।

सीएम ने कहा- शुभांशु शुक्ला ने 18 दिनों में पृथ्वी की 320 परिक्रमा की। उनका अनुभव न केवल भारत बल्कि दुनिया के लिए अमूल्य है। इससे आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं, जलवायु परिवर्तन और कृषि संकटों से निपटने में नई दिशा मिलेगी।

shubhanshu shukla honoured

स्पेस टेक्नोलॉजी से आपदा प्रबंधन तक

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इसरो प्रमुख के साथ हुई बातचीत में स्पष्ट हुआ कि अंतरिक्ष यात्राओं से प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन और किसानों की आय बढ़ाने में टेक्नोलॉजी का बड़ा योगदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं और भविष्य में अपनी उपग्रह सेवाओं के जरिए आपदा प्रबंधन और भी मजबूत होगा।

शुभांशु शुक्ला ने साझा किया अनुभव

अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा- जब पहली बार स्पेस स्टेशन पहुंचे तो शरीर ने माइक्रोग्रेविटी का अनुभव किया। खून सिर की ओर चढ़ गया, हार्ट स्लो हो गया, भूख नहीं लगती थी। वहां जीवन की स्थिति बेहद कठिन है, लेकिन मानव इंजीनियरिंग ने इसे संभव बनाया। यही भारत की ताकत है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- दिल्ली में जितना स्वागत हुआ, लखनऊ में उसका दोगुना प्यार मिला। सच में आज समझ आया कि ‘मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं, का असली मतलब क्या होता है।

shubhanshu shukla honoured

युवाओं को दी प्रेरणा

शुक्ला ने छात्रों से कहा कि आने वाले वर्षों में भारत स्पेस टेक्नोलॉजी में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। उन्होंने संदेश दिया- वर्ष 2040 तक आप में से कोई न कोई मून पर जरूर जाएगा और इस सफर में मैं भी आपके साथ रहूंगा।

इसे भी पढ़ें: Nikki Bhati case: तीन आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

कार्यक्रम में रही दिग्गजों की मौजूदगी

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, अनिल कुमार, गिरीश चंद्र यादव, अजीत पाल, मनोहर लाल कोरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, सांसद बृजलाल और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में 12 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Spread the news