लखनऊ: पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित पोस्ट बनाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की कानूनी परेशानियाँ और बढ़ गई हैं। लखनऊ हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक चौधरी और जस्टिस बी.आर. सिंह की बेंच ने फिलहाल कोई राहत देने से इनकार कर दिया और अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय कर दी है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल विनोद शाही और सरकारी वकील वी.के. सिंह ने पक्ष रखा।

मामला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है, जिसे लेकर नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस हमले को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को इस हमले का साजिशकर्ता बताया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और पाकिस्तान में उस पोस्ट को जमकर शेयर किया गया।

अयोध्या में दर्ज हुई आपराधिक शिकायत

नेहा सिंह राठौर के इसी बयान को लेकर अयोध्या जिले की एक अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत शिवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा की गई है, जिसे एडवोकेट मार्तंड प्रताप सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 210 के तहत दाखिल किया है। इस धारा के तहत देशद्रोह जैसे गंभीर मामलों में कार्रवाई की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: “दार-उल-इस्लाम” और “दार-उल-हर्ब”

नेहा सिंह राठौर का जवाब

नेहा सिंह राठौर ने अपने बचाव में कहा है कि वह सिर्फ सरकार से सवाल पूछ रही थीं और ऐसा करना किसी भी नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया की कोई सीमा नहीं रह गई है, और सरकार की आलोचना को देशद्रोह का नाम देना एक खतरनाक चलन बनता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के फर्ज़ी मुकदमों से असली देशद्रोहियों को फायदा नहीं मिलेगा? अब 12 मई को कोर्ट में यह मामला फिर से सुना जाएगा, जहां यह तय होगा कि नेहा को राहत मिलेगी या उन्हें कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान देश नहीं, एक विचारधारा है

Spread the news