Lucknow News: राजधानी लखनऊ के युवा पत्रकार एवं लेखक डॉ. आशीष वशिष्ठ (Dr. Ashish Vashisht) को पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए ‘श्रेष्ठ यूपी रत्न’ (Shrestha UP Ratna Award) से सम्मनित किया गया।
राजधानी लखनऊ के डैमसन प्लम होटल में यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन (UP Development Foundation) द्वारा होटल “श्रेष्ठ यूपी: साकार होते सपने” विषय पर संगोष्ठी संपन्न हुई। इस संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। डॉ. वशिष्ठ का नाम इस पुरस्कार के लिए यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन (UP Development Foundation) द्वारा चयनित किया था। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ रमापति राम त्रिपाठी सांसद देवरिया और पूर्व अध्यक्ष यूपी बीजेपी ने किया, मुख्य अतिथि बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री यूपी सरकार थे, मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम के अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय थे।
ज्ञातव्य है कि डॉ. आशीष वशिष्ठ पिछले लगभग ढाई दशकों से पत्रकारिता-लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। डॉ. वशिष्ठ के तीन हजार से ज्यादा लेख और रिपोर्ट देश के विभिन्न प्रतिष्ठत पत्र-पत्रिकाओं में अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। पर्यावरण, समाज, राजनीति और विविध विषयों पर उनकी 40 से अधिक पुस्तकें देश के प्रतिष्ठित प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉ. वशिष्ठ कई सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में भी सक्रिय हैं।
इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि से रसोई गैस तक में हो रहे बदलाव
इसे भी पढ़ें: सरायदली साहित्य महोत्सव में बही कविता की रसधार