Lucknow News: युवा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने लखनऊ इकाई के लिए अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 10 सदस्यीय इस नई टीम के जरिए संगठन को मजबूती देने का दावा किया है। इस टीम में युवाओं को प्रमुख भूमिका दी गई है, जिससे साफ है कि पार्टी अगले चुनावी लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बना रही है।

कौन बने नए अध्यक्ष

पार्टी ने लखनऊ इकाई की कमान कृष्ण कुमार रघुवंशी को सौंपी है। रघुवंशी पहले से ही सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और युवाओं के बीच उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है।

मीडिया प्रभारी कौन

नई टीम में सौरभ शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। शर्मा सोशल मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं। पार्टी की नीतियों और संदेश को जनता तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम होगी।

क्या है पार्टी की रणनीति

-पार्टी ने मिशन 2027 को ध्यान में रखते हुए इस टीम का गठन किया है।

-नई कार्यकारिणी में ज्यादातर युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा सके।

-पार्टी का लक्ष्य अगले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी उपस्थिति को प्रभावी ढंग से दर्ज कराना है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बस्ती का 47वां स्थापना दिवस

क्या कहते हैं पार्टी नेता

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, हमारा फोकस युवाओं और जमीनी कार्यकर्ताओं पर है। नई टीम के साथ हम लखनऊ में पार्टी को एक नई पहचान देंगे और आने वाले चुनावों के लिए मजबूत तैयारी करेंगे।

इस नई टीम के साथ युवा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) लखनऊ में अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज करने की तैयारी में है। देखना होगा कि यह नया नेतृत्व पार्टी को किस दिशा में लेकर जाता है।

इसे भी पढ़ें: कमल के फूल पर ही क्यों बैठती हैं माता लक्ष्मी

Spread the news