Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर अपनी शानदार सांस्कृतिक विरासत का लोहा मनवाने को तैयार है। शहर के जानकीपुरम इलाके में आयोजित होने वाली उत्सव दुर्गा पूजा 2025 को देश की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे भव्य दुर्गा पूजा के तौर पर देखा जा रहा है।

इस बार के आयोजन की भव्यता कुछ ऐसी होगी कि लोग इसे सालों तक याद रखेंगे। लव यू मैदान में बनने वाला पंडाल 100×100 फीट के विशाल क्षेत्र में फैला होगा और इसे बंगाल की पारंपरिक कला शैली में सजाया जाएगा। इसकी नक्काशी और डिजाइन कोलकाता से बुलाए गए माहिर कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही है।

माँ दुर्गा की 16 फुट ऊँची मूर्ति के साथ-साथ उनके बच्चों—माँ सरस्वती, भगवान गणेश, माँ लक्ष्मी और कार्तिकेय की 13×13 फुट की प्रतिमाएँ भी इस पूजा की शोभा बढ़ाएंगी। खास बात यह है कि इस बार माँ लक्ष्मी की मूर्ति को पहले ही पंडाल में स्थापित किया जाएगा, जो एक अनूठा प्रयोग है।

Durga Puja Lucknow

लगभग 2 लाख वर्ग फुट में फैले इस पूरे मेला क्षेत्र में करीब 40 लाख लोगों के आने का अनुमान है। यहाँ 50 से ज़्यादा स्टॉल लगेंगे और बच्चों के मनोरंजन के लिए 4500 स्क्वायर फीट का एक विशेष एक्टिविटी जोन भी बनाया जा रहा है।

मेले का एक और आकर्षण होगा डांडिया नाइट। इसमें 10 हज़ार लोग एक साथ डांडिया खेलेंगे, जिनमें से 1000 स्थायी सदस्य होंगे और 9000 लोगों को विशेष पास के जरिए प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा, स्थानीय और प्रदेश भर के कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, नाटक और लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: नमृता के डांस और श्वेता के बोल्ड अंदाज ने मचाया बवाल, देखें वीडियो

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे, पुलिस कर्मी और स्वयंसेवक तैनात रहेंगे ताकि आने वाले सभी श्रद्धालु और परिवार सुरक्षित तरीके से माँ के दर्शन कर सकें। स्थानीय विधायक और आयोजन के चीफ पैट्रन डॉ. नीरज बोरा ने कहा, यह पूजा इस बार और भी विशाल होगी। मेरा मानना है कि यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा बनेगी।

मुख्य बातें:

कहाँ: सीपी-13, सेक्टर-ई, जानकीपुरम, लखनऊ

कब: 22 सितंबर 2025 से

विशेष: 100×100 फीट का बंगाली शैली वाला पंडाल, 16 फुट ऊँची मूर्ति

आकर्षण: डांडिया नाइट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों का जोन

सुरक्षा: सीसीटीवी, पुलिस और स्वयंसेवक मौजूद

इसे भी पढ़ें: भागवत बोले- तकनीक गुलाम रहे, मनुष्य नहीं

Spread the news