Lucknow News: राजधानी लखनऊ में 8 अक्तूबर का दिन पर्यावरण के लिए समर्पित एक बहुत ही खास पहल का गवाह बना। लोकभारती के हरिशंकरी रोपड़ अभियान के तहत आज शाम लखनऊ उच्च न्यायालय परिसर में एक सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कोर्ट के वरिष्ठ जज सौरभ लवानिया, जस्टिस विजय सिंह, जस्टिस रिजवी और जस्टिस संजीव शुक्ला जैसे माननीय न्यायाधीशों ने हरिशंकरी (पीपल, बरगद और पाकड़) के पौधे रोपे। साथ ही अवध वार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्र, लोकभारती के संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह और उनके साथी leaders के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी पौधारोपण कर समाज के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश की।

Plantation in Lucknow High Court

इसके बाद हुई एक गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने एक ही बात पर जोर दिया कि हमें अपने जीवन में कुछ ऐसा काम जरूर करना चाहिए जो हमें हमेशा याद रखे जाने का मौका दे। और इसके लिए एक पेड़ लगाकर उसे बड़ा करने से बेहतर कोई दूसरा काम नहीं है। उन्होंने सभी वकीलों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और पूरे प्रदेश की सभी अदालतों में हरिशंकरी लगवाने का काम करें।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने मंच से उतारा PDA का खुमार

इस महत्वपूर्ण दिन पर लोकभारती ने एक बड़ा लक्ष्य भी घोषित किया। संस्था ने कहा कि आने वाले 2 से 3 सालों में पूरे प्रदेश के हर जिले, हर गाँव और हर शहरी वार्ड में हरिशंकरी रोपण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह पहल न सिर्फ पर्यावरण को हरा-भरा बनाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ विरासत भी तैयार करेगी।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth कल सुहागिन रखेंगी करवा चौथ व्रत

Spread the news