खंडवा/मध्य प्रदेश: शहर के एक कब्रिस्तान में हुई एक भयावह और दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। सोमवार सुबह जब लोग बड़े बाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे तो उन्होंने दो कब्रें खुली हुई पाईं। इनमें से एक कब्र तो एक ऐसी महिला की थी, जिसे हाल ही में ही दफनाया गया था। यह देखते ही माहौल में सन्नाटा और गुस्सा फैल गया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले पांच महीनों से यहाँ कब्रिस्तानों में इस तरह की अमानवीय घटनाएं लगातार हो रही हैं। मई महीने में भी ठीक ऐसी ही कई घटनाएं सामने आई थीं, जब कई कब्रें खोदी गई थीं।
CCTV फुटेज ने बढ़ाई रूह कंपकंपी
इन घटनाओं के बाद कब्रिस्तान में सुरक्षा के लिए 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। लेकिन इन कैमरों ने जो तस्वीरें कैद की हैं, वे और भी ज्यादा डरावनी हैं। फुटेज में दो युवक पूरी तरह नग्न अवस्था में कब्रिस्तान में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक आरोपी तो कैमरे को ढंकने की कोशिश भी करता नजर आया। इस फुटेज ने पूरे शहर में खलबली मचा दी है।
‘आस्था पर प्रहार,’ कहते हैं शहर काजी
शहर के काजी सैयद निसार अली ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह हमारी धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है। पहले यह माना जा रहा था कि यह काम किसी तांत्रिक क्रिया के लिए हो रहा होगा, लेकिन अब जो नग्न अवस्था में तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे और भी गंभीर और घिनौने इरादों का अंदेशा हो रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर छेड़छाड़ महिलाओं की कब्रों के साथ ही की गई है, जिससे समाज में रोष और चिंता फैली हुई है।
इसे भी पढ़ें: जानिए पैरों पर तिल का रहस्य, कहाँ है शुभ, कहाँ है अशुभ
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज सहित सभी सबूत जब्त किए हैं और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
महिला के परिजनों की मौजूदगी में खोली गई कब्र को दोबारा ठीक किया गया है। हालांकि, इस घटना ने पूरे शहर में एक गहरा सदमा और डर का माहौल पैदा कर दिया है, जिसके बाद प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें: 25 लाख महिलाओं को मिलेगा फ्री एलपीजी कनेक्शन