Vote Chori: 11 अगस्त 2025 को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के ‘वोट चोरी’ विरोध मार्च के दौरान राहुल गांधी और कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए यह मार्च निर्वाचन भवन की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया।

कंगना का तंज, सहानुभूति बटोरने का ड्रामा

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस घटनाक्रम पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। इंस्टाग्राम स्टोरी पर न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया एक्सप्रेशन के साथ ओवरएक्टिंग!

राहुल का एटम बम दावा और चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने महादेवपुरा विधानसभा में 1,00,250 वोट की चोरी का दावा किया था। इसमें डुप्लिकेट वोटर, फर्जी पते, बल्क वोटर और फॉर्म-6 के दुरुपयोग के आरोप शामिल थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन दावों को झूठा बताया और 15 अगस्त तक सबूत पेश करने को कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BJP Himachal Pradesh (@bjp4himachal)

कंगना बनाम राहुल, पुराना टकराव

यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने राहुल पर हमला बोला हो। 5 अगस्त, 2025 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल के सेना और चीन विवाद पर दिए बयानों की आलोचना के बाद कंगना ने उन्हें भारत विरोधी मानसिकता वाला बताया था। 2024 के इंटरव्यू में कंगना ने राहुल को गड़बड़ करार देते हुए कहा था कि उनके पास कोई स्पष्ट विचारधारा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शन के दौरान महुआ मोइत्रा और मिताली बाग हुईं बेहोश

कंगना का राजनीतिक सफर

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया था। फिल्मों से सियासत में आईं कंगना अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं।

क्या है सच

राहुल गांधी के दावों की सच्चाई 15 अगस्त को सामने आएगी जब वह सबूत देंगे। फिलहाल, कंगना के तंज ने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है। सवाल यह है, यह राहुल की ओवरएक्टिंग है या कंगना का सिर्फ सुर्खियां बटोरने का तरीका?

इसे भी पढ़ें: सपा और लोकतंत्र एक-दूसरे के विपरीत ध्रुव : योगी 

Spread the news