
Tanvi the Great: अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों और सेलेब्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है। एक दिन पहले जहां सुपरस्टार शाहरुख खान और अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की खुलकर तारीफ की थी, वहीं अब अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने ट्रेलर को बताया शानदार
मंगलवार को कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, अनुपम खेर और ‘तन्वी द ग्रेट’ की पूरी टीम को बधाई। ट्रेलर बहुत पसंद आया। फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। कंगना की इस प्रतिक्रिया को उनके फैंस और फिल्म प्रेमियों ने काफी सराहा है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि फिल्म महिला सशक्तिकरण और आत्मबल की कहानी पर आधारित है।
शाहरुख और अनिल कपूर भी हुए ट्रेलर से प्रभावित
शाहरुख खान ने भी इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर को टैग करते हुए लिखा, मेरे दोस्त अनुपम खेर हमेशा चांस लेते हैं, चाहे एक्टिंग हो या फिल्म मेकिंग। ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर शानदार है। मेरी ढेरों शुभकामनाएं। वहीं, अनिल कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए इसे दिल को छू जाने वाली प्रेरणादायक कहानी बताया। उन्होंने लिखा, कुछ कहानियां पर्दे से हटने के बाद भी साथ रह जाती हैं, ‘तन्वी द ग्रेट’ ऐसी ही एक फिल्म बनने वाली है।
क्या है ‘तन्वी द ग्रेट’ की कहानी
तन्वी द ग्रेट एक ऐसी युवती की कहानी है जो अपने दृढ़ निश्चय और आत्मबल से समाज में अपनी पहचान बनाती है। ट्रेलर में तन्वी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, संघर्ष और संकल्प की झलक देखने को मिलती है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है।
इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
कौन-कौन हैं फिल्म में
फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी और करण टैकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘तन्वी द ग्रेट’ का संगीत ऑस्कर विजेता एम.एम. कीरावानी ने तैयार किया है। फिल्म को अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के सहयोग से बनाया गया है। वहीं इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाली है। फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता विजय सिंह विद्यार्थी को उम्रकैद