लखनऊ: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की प्रदेश महासचिव कामिनी शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह के निर्देश पर 15 दिनों का जनसंपर्क प्रवास सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अभियान के तहत उन्होंने झाँसी, ललितपुर, बाराबंकी, कालपी और कानपुर जैसे जिलों का दौरा कर विभिन्न सामाजिक वर्गों से संवाद स्थापित किया और पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं से उन्हें अवगत कराया।

हर वर्ग से सीधा संवाद, मिला व्यापक जनसमर्थन

कामिनी शर्मा ने किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों और स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा, प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मैं लोगों से सीधे जुड़ने निकली थी। इस यात्रा में मुझे जो आत्मीयता और समर्थन मिला, वह मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।

समाज के हर तबके की आवाज़ बनने का संकल्प

प्रवास के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समाज के सभी तबकों की आवाज़ बनना चाहती है और यही संदेश वह जन-जन तक पहुंचा रही हैं। उन्होंने पार्टी की रीति-नीति जैसे विकास, समानता और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर जोर दिया।

झाँसी से कानपुर तक जनसंवाद की श्रृंखला

यह जनसंपर्क अभियान झाँसी से शुरू हुआ और ललितपुर, बाराबंकी, कालपी होते हुए कानपुर तक पहुंचा। प्रत्येक जिले में उन्होंने स्थानीय मुद्दों, जनभावनाओं और विकास की जरूरतों पर गंभीरता से विचार करते हुए पार्टी का दृष्टिकोण साझा किया।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्दूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है

महिला नेतृत्व की नई दिशा

कामिनी शर्मा का यह प्रवास न केवल पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि महिला नेतृत्व को नई पहचान देने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक प्रयास है।

आगामी चुनावों में अहम भूमिका की संभावना

कामिनी शर्मा का यह 15 दिवसीय दौरा न केवल एक राजनैतिक पहल थी, बल्कि यह संकेत भी है कि पार्टी सीधे जन संवाद के माध्यम से अपनी जड़ें मजबूत कर रही है। आगामी चुनावों में यह अभियान राकांपा के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

इसे भी पढ़ें: किदवई मेमोरियल इंटर कॉलेज में 15 दिवसीय निशुल्क खो-खो प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Spread the news