Jyoti Malhotra Spy Case: हरियाणा की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत को दो सप्ताह और बढ़ा दिया है। पुलिस ने उन्हें 16 मई को गिरफ्तार किया था और उन पर आधिकारिक गोपनीयता कानून (Official Secrets Act) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ज्योति मल्होत्रा, जो ‘Travel with JO’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती थीं, फिलहाल जेल में हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी दी।

अगली सुनवाई 7 जुलाई को

मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने मीडिया को जानकारी दी कि उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी गई है। अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की गई है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने एक गंभीर जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिसमें एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह का नाम सामने आया है। जसबीर, पंजाब के रूपनगर जिले का रहने वाला है और ‘JaanMahal’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, जसबीर सिंह का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से है, जो एक आतंक समर्थित नेटवर्क का हिस्सा है। जसबीर के पाकिस्तानी खुफिया संपर्कों में हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान के निष्कासित हाई कमीशन अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का नाम भी जुड़ा है।

पाकिस्तान की यात्राएं और संवेदनशील डेटा

जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह ने दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लिया था, जहाँ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना अधिकारियों और ब्लॉगर्स से हुई थी। वह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान भी गया था। उसके पास से जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कई पाकिस्तानी नंबर पाए गए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह ने अपने पाकिस्तानी संपर्कों से जुड़ी बातचीत और डेटा को हटाने की कोशिश की, ताकि उसकी संलिप्तता छिपाई जा सके।

इसे भी पढ़ें: Tommy Genesis के वीडियो ‘True Blue’ पर मचा बवाल, रैपर रफ्तार ने जताई आपत्ति

ISI से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग और तरनतारन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था। गगनदीप, तरनतारन शहर का निवासी है और जांच में सामने आया है कि वह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला के जरिए उसकी मुलाकात पाक खुफिया एजेंटों से कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की तैनाती, रणनीतिक ठिकानों और मूवमेंट की जानकारी ISI को दी, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी।

गगन के पास से क्या मिला

पुलिस ने गगन के पास से दो मोबाइल डिवाइस बरामद किए हैं, जिनमें संवेदनशील सूचनाएं और 20 से अधिक ISI एजेंट्स के संपर्क मौजूद हैं। इतना ही नहीं, उसे भारत में मौजूद माध्यमों के जरिए पैसे भी भेजे गए थे।

इसे भी पढ़ें: Lucknow: नशे के खिलाफ जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया रचनात्मक

Spread the news