Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिजली विभाग में कार्यरत एक जूनियर इंजीनियर (JE) ने अपनी पत्नी को एक होटल में उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा और घंटों चली पंचायत के बाद पति ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला किया।

शक सही निकला, पति ने रखी थी निगरानी

यह घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि JE को अपनी पत्नी पर शक था, जिसके कारण उन्होंने छुट्टी ली और अपनी पत्नी की हरकतों पर नजर रखना शुरू कर दिया। उनकी निगरानी तब सही साबित हुई, जब उन्होंने अपनी पत्नी को एक निजी होटल में उसके पुराने प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी पिछले कुछ समय से पति के साथ अनबन के कारण अपने मायके में रह रही थी। इसी दौरान उसकी नजदीकियां पुराने दोस्त से बढ़ गईं।

इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के सामने युवती से गैंगरेप

पुलिस की मौजूदगी में हुआ आपसी समझौता

पति के हाथों पकड़े जाने के बाद यह मामला तुरंत पुलिस थाने पहुंचा। यहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच घंटों तक पंचायत चली। मुगलसराय थानाध्यक्ष गगन राज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से यह मामला सुलझाया है। लंबी बातचीत के बाद पति ने पत्नी को तलाक देने का फैसला किया।

पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल दोनों पक्षों की सहमति से इस मामले को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: आकांक्षा सिंह की फिल्मी दुनिया में दमदार पारी

Spread the news