Jaipur Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। वाटिका रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे, दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौट रहा था। तभी अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका के अपमान पर कांग्रेस को घेरा

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी शवों को महात्मा गांधी अस्पताल भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और बेटा रूद्र, रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा और बेटा रोहित सहित गजराज की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका इलाके के रहने वाले थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़ें: 2030 तक दुनिया का हर पांचवां व्यक्ति बोलेगा हिंदी

Spread the news