इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया। अडियाला जेल में बंद इमरान खान से उनकी बहन उज़्मा खान ने मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद उज़्मा ने जो खुलासा किया है, उसने पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है। उज़्मा खान ने बताया कि उनके भाई इमरान खान बहुत गुस्से में हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल में ‘मेंटल टॉर्चर’ (मानसिक प्रताड़ना) किया जा रहा है।

आसिम मुनीर पूरे दिन कमरे में बंद रखते हैं

करीब 20 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद उज़्मा खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर सीधा और बड़ा आरोप लगाया। उज़्मा ने मीडिया को बताया कि इमरान खान बहुत परेशान हैं। उन्होंने बताया है कि आसिम मुनीर पूरे दिन उन्हें कमरे में बंद रखते हैं। उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जाता और उनके पास किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन (संचार) की इजाजत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बाइक बाजार में होंडा की बादशाहत बरकरार, बजाज पल्सर ने लगाई छलांग

उज़्मा के मुताबिक, इमरान खान ने उनसे साफ़ कहा कि उनकी इन तमाम परेशानियों की मुख्य वजह सेना प्रमुख आसिम मुनीर हैं। यह आरोप उस समय आया है, जब पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल पहले से ही बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है और सेना की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इमरान खान की यह शिकायत उनकी रिहाई की माँग कर रहे समर्थकों के बीच और भी अधिक आक्रोश पैदा कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की मौत पर संशय बढ़ा, बेटे कासिम ने पाकिस्तान सरकार से मांगे जिंदा होने के सबूत

Spread the news