लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल (CMS) स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी ताईक्वाण्डो चैम्पियनशिप (Taekwondo Championship) का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस.CMS कानपुर रोड आडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. सैय्द रफत जुबैर रिजवी, जनरल सेक्रेटरी, हमादोन क्यूमडो एसोसिएशन आफ इण्डिया ने दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का विधिवत् उद्घाटन किया।
यह भी पढ़े- CMS को मिला सर्वश्रेष्ठ स्कूल का खिताब


