अहमदाबाद। भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज में जोरदार वापसी की है। भारत ने सूर्यकुमार यादव (57) की हाफ सेंचुरी की बदौलत 8 विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत तो दमदार की, लेकिन 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स (46) और फिर कप्तान इयोन मोर्गन (4) को लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। इसके बाद उन्होंने आखिरी ओवरों में 23 रन भी बचाए। भारत ने यह मुकाबला 8 रनों से अपने नाम किया और सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी 2 ओवर में 33 रन बनाने थे, लेकिन टीम 24 रन ही बना सकी। इंग्लैण्ड की ओर से जेसन रॉय ने 40, बेन स्टोक्स ने 46, जॉनी बेरिस्टो ने 25 व जोफ्रा आर्चर ने 18 रन बनाये; भारत की ओर से शार्दुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट चटकाया।
तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। हालांकि, कैच काफी विवादित रहा। इसके बाद ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया।
तीन विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। उन्हें सैम करन ने डेविड मलान के हाथों कैच कराया। हालांकि, कैच काफी विवादित रहा। इसके बाद ऋषभ पंत 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया।