Ind vs Sri Lanka Ist ODI : टीम इंडिया ने श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर मेजबान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। टीम इंडिया ने श्रीलंका द्वारा दिए लक्ष्य को आसानी के साथ 36.4 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस जीत में पृथ्वी शॉ, इशान किशन और कप्तान शिखर धवन ने मुख्य भूमिका निभाई और टीम को आसानी के साथ जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। पृथ्वी शॉ और इशान किशन के आतिशी बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर भरपूर सराहना मिल रही है।
INNINGS BREAK: Sri Lanka post 262/9 on the board in the first #SLvIND ODI.
2⃣ wickets each for @deepak_chahar9, @imkuldeep18 & @yuzi_chahal
1⃣ wicket each for @krunalpandya24 & @hardikpandya7 #TeamIndia's chase shall commence soon.Scorecard 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/RUK3cTL6ht
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
यह भी पढ़े- Harleen ने पकड़ा जबरदस्त कैच
श्रीलंका की धीमी शुरूआत
नये खिलाड़ियों से सुसज्जित श्रीलंका टीम से अच्छी शुरूआत की उम्मीद थी लेकिन उनकी शुरूआत काफी धीमी रही। दोनों अनुभवहीन ओपनर अविष्का फर्नांडो और मिनोद भनुका खुलकर टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर शॉट नहीं खेल पाये। श्रीलंका का पहला विकेट अविष्का फर्नांडो के रूप में गिरा जब युजवेंद्र चहल ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर अविष्का को आउट कर दिया। अभी शुरूआती झटके से श्रीलंका उबरी भी नहीं थी कि कुलदीप ने एक ही ओवर में श्रीलंका के दो विकेट चटकाकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। लगातार विकेट गिरने के बाद श्रीलंका संभल ना सकी और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 262 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाये जबकि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के हाथ एक-एक विकेट आया।
🚨 Milestone Alert 🚨
Congratulations to @SDhawan25 on completing 6⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs 👏 👏 #TeamIndia #SLvIND
Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/OaEFDeF2jB
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021