प्रतापगढ़: नगर स्थित बद्री हाउस में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने IDFC बैंक का फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी, प्रां.उपाध्यक्ष राम शंकर जायसवाल तथा जिला महामंत्री संजय सोनी एवं उद्योग मंच के अध्यक्ष परितोष शुक्ला युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद राईन अख्तर एवं वरिष्ठ सम्मानित व्यवसायी सुनील गोयल व पूर्व बैंक मैनेजर मल्होत्रा उपस्थित अन्य सभी लोगों ने बैंक मैनेजर तथा अन्य सभी बैंक कर्मियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए बैंक की उन्नति के लिए शुभाशीष दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एवं व्यापारी नेताओं को साल भेंट कर सम्मानित किया।
इसमें पदाधिकारी गण और बताया कि बैंक के सरल योजनाओं और उदारवादी नीतियों तथा उन्नतशील योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारिया दिया। जिस पर जिलाध्यक्ष केसरवानी सहित उपस्थित सभी पदाधिकारी व व्यापारीगण पूर्णता संतुष्ट हुए और बैंक के साथ जुड़ने का और सहयोग देने का वादा किया। उपरोक्त उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सरदार कुलविंदर सिंह, विष्णु सिंह, धीरज उपाध्याय, राहुल केसरवानी, हरीश सोनी, राहुल गुप्ता एडवोकेट,राजेंद्र त्रिपाठी, नारायण खंडेलवाल, मनोज सिंह,आनंद सोनी, प्रदीप यादव आदि अन्य अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।
चुनाव लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था का है पर्व
प्रतापगढ़: विकासखंड मान्धाता में उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य प्रतापगढ़ मो. इब्राहिम के निर्देशानुसार लोकतंत्र की मजबूती हेतु एव शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम शिक्षा विभाग की ओर से चलाया गया तथा उसी क्रम मे मान्धाता के बीआरसी ने मतदाता जागरूकता रैली को जितेन्द्र कुमार यादव प्रवक्ता डायट राजेश प्रताप सिंह एआरपी, वीरेन्द्र कुमार यादव एआरपी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए एक पर्व के समान है और हम सब शत् प्रतिशत मतदान करके इस पर्व को सफल बनाने और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे।
इसे भी पढ़ें: राजनाथ गोंडा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनावी जनसभा
राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि हम सब अपने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सारा काम छोड़कर अगामी 27 फरवरी को पहले मतदान फिर जलपान उसके बाद स्नान आदि कार्य करेंगे। सदर बीआरसी से आई जागरूकता रैली का माल्यार्पण कर वीरेन्द्र कुमार यादव एआरपी ने स्वागत किया। इस प्रकार पूरे जनपद में जागरुकता रैली निकालकर अभियान चलाया गया। इस मौके पर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येंद्र, खलील, आनन्द, विकास सहित सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षु और शिक्षकों का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें: पीएफआई के हमदर्द क्यों बने हैं कुछ सियासी लोग!