Newschuski Digital Desk: भारत की 125cc बाइक दुनिया हमेशा से ही सबसे ज्यादा भरोसेमंद और मजबूत मानी जाती है। अच्छा परफॉर्मेंस, शानदार माइलेज और लंबी उम्र जैसे गुणों के चलते इस सेगमेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। अक्टूबर 2025 में भी यही नज़ारा देखने को मिला, लेकिन एक दिलचस्प मोड़ के साथ। साल-दर-साल बिक्री घुलने के बावजूद, होंडा की शाइन + एसपी इस सेगमेंट की नंबर-1 बाइक बनकर उभरी और उसने सभी बड़े ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया।
होंडा शाइन + एसपी का जलवा कायम
अक्टूबर 2025 में होंडा शाइन + एसपी ने कुल 1,44,372 बाइकें बेचकर करीब 39% मार्केट पर कब्जा जमा लिया। यह आंकड़ा साबित करता है कि ग्राहकों के दिलों पर होंडा की कितनी मजबूत पकड़ है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 8.90% की गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद यह बाइक सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक बनी हुई है।
बजाज पल्सर ने दिखाई तेज रफ्तार
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर ने इस बार जबरदस्त उछाल दर्ज किया। उसने सालाना आधार पर 27.81% की बढ़ोतरी के साथ 87,562 यूनिट बेचीं। मजबूत इंजन और स्पोर्टी लुक वाली पल्सर की लोकप्रियता युवाओं के बीच लगातार बढ़ रही है और ये आंकड़े उसी का सबूत हैं।

टीवीएस राइडर ने बनाई मजबूत पकड़
तीसरे नंबर पर टीवीएस राइडर काबिज रही। इस बाइक ने 9.64% की बढ़ोतरी के साथ 56,085 यूनिट की बिक्री की। कम्फर्ट, फीचर्स और कीमत का सही मेल होने के कारण ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।
हीरो ग्लैमर ने भी दिखाई मौजूदगी
चौथे स्थान पर हीरो ग्लैमर रही, जिसने 18.34% की वृद्धि के साथ 28,830 बाइकें बेचकर अपनी अच्छी परफॉर्मेंस जारी रखी। लंबे समय से इस सेगमेंट में अपनी पहचान बनाए हुए ग्लैमर का प्रदर्शन इस बार भी संतोषजनक रहा।
इसे भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ लिए सात फेरे
कुछ बाइक्स के लिए मुश्किल भरा रहा सफर
वहीं, कुछ बाइक्स के लिए अक्टूबर का महीना आसान नहीं रहा।
हीरो एक्सट्रीम 125 R की बिक्री में 38.14% की भारी गिरावट आई और वह सिर्फ 24,582 यूनिट ही बेच पाई।
हीरो स्प्लेंडर (125cc) की बिक्री भी 40.33% घटकर महज 18,566 यूनिट पर सिमट गई।
बजाज फ्रीडम की हालत सबसे ज्यादा खराब रही, जिसकी बिक्री में 92.84% की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और वह सिर्फ 2,152 यूनिट ही बेच पाई।
सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा KTM का रहा, जिसकी पूरे महीने की बिक्री सिर्फ 6 बाइक्स तक सीमित रही और उसे 94.50% की गिरावट झेलनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: SIR पर चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में जवाब