haseen jahan murder attempt: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला उनके पति शमी से नहीं, बल्कि अपने ही पड़ोसियों से जुड़ा है। हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हसीन जहां पड़ोस की एक महिला से हाथापाई करती नजर आ रही हैं।

जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक, हसीन जहां अपनी बेटी के साथ बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में रह रही हैं। वहां वे कथित तौर पर एक जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो मामला बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई।

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो हुआ वायरल

इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हसीन जहां पड़ोस की महिला के साथ भिड़ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी में 7466 शिक्षकों की होगी भर्ती, 28 जुलाई को आएगा नोटिफिकेशन

मोहम्मद शमी से पहले से चल रहा विवाद

बता दें कि हसीन जहां का अपने पति मोहम्मद शमी से भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया था कि वे हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा को गुजारा भत्ता के तौर पर हर महीने 4 लाख रुपये दें। इसमें से 1.5 लाख रुपये हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये बेटी आयरा के लिए तय किए गए हैं।

पुलिस कर रही जांच

बीरभूम पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है ताकि झगड़े के दौरान हुई घटनाओं के सबूत जुटाए जा सकें।

इसे भी पढ़ें: कास्टिंग काउच पर शीतल मौलिक का खुलासा, भोली थी, समझ नहीं पाई

Spread the news